January 16, 2026

Bilaspur News: स्कूल समय में शराब पीने और दुर्व्यवहार के आरोप, प्रधान पाठक निलंबित

बिलासपुर जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी के प्रधान पाठक एलबी प्रताप सत्यार्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रधान पाठक पर स्कूल समय में शराब सेवन, शिक्षकों से दुर्व्यवहार, अनुशासनहीनता और नियमित रूप से देर से आने जैसी गंभीर शिकायतें थीं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा द्वारा की गई जांच में सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन को आधार बनाते हुए निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि में प्रधान पाठक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बिल्हा रहेगा और उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।