बिलासपुर।
खमतराई स्थित PM श्री स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों के हमले की गंभीर घटना सामने आई है। इस हमले में एक छात्र और दो शिक्षिकाएं घायल हो गईं। घटना के बाद स्कूल परिसर में दहशत का माहौल है, वहीं अभिभावकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि छात्रों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में जवाबदेही तय करने और स्कूल परिसरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया है।
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।





