PM आवास की राशि दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार… सुसाइड केस जांच में लापरवाही पर SI लाइन अटैच… अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर… विशाल हिन्दू सम्मेलन आज
बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठगों के गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक से अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर हितग्राहियों को योजना निरस्त होने का डर दिखाते थे और अमानत के नाम पर नकद राशि व जेवरात ठग लेते थे।
पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइन और कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि शीघ्र स्वीकृत कराने का लालच देकर लगातार ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें प्रत्येक घटना के समय दो आरोपी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (CG 10 BY 9201) से आते-जाते दिखाई दिए। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
वहीं, एक आत्महत्या मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर एक सब-इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है। पुलिस विभाग ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। निगम की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले निर्माण पर बुलडोजर चलाया।
इधर आज बिलासपुर में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं।




