
बिलासपुर।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत चलाए गए विशेष अभियान में RPF ने 277 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके पास से 62 लाख 10 हजार रुपए मूल्य की ई-टिकट जब्त की है।
RPF अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए सभी टिकट दलाल अवैध रूप से ई-टिकट की बुकिंग और बिक्री में शामिल थे। इन आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। यह अभियान यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें – Bilaspur News Today
▶ सेंट्रल यूनिवर्सिटी की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े मामले पर स्थिति स्पष्ट हो गई है।
▶ पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में 140 आरोपी गिरफ्तार
जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए चलाए गए कॉम्बिंग गश्त अभियान के दौरान पुलिस ने 140 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई।
▶ महिला से 1 लाख की उठाईगिरी, दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर में एक महिला से 1 लाख रुपए की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
Bilaspur News Highlights
- RPF की बड़ी कार्रवाई, टिकट दलालों पर शिकंजा
- सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
- पुलिस की सख्त कॉम्बिंग गश्त
- महिला से ठगी मामले में गिरफ्तारी
बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर ताज़ा खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।




