CUET-UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026
- करेक्शन विंडो: 2 से 4 फरवरी 2026
आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन NTA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
6 माह से खराब पानी पंप, गंदे पानी से लोग परेशान
मसानगंज महिला थाना के पास नगर निगम का मोटर पंप पिछले छह महीने से जला हुआ है। इससे क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि न वार्ड पार्षद और न ही निगम प्रशासन इस समस्या पर ध्यान दे रहा है। जला हुआ पंप सुधारने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
रेलवे में आइसोलेटेड कैटेगरी पर भर्ती, 29 जनवरी तक आवेदन
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत 312 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जनवरी 2026
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026
शैक्षणिक योग्यता 12वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक पदानुसार निर्धारित है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 से 40 वर्ष पद के अनुसार तय की गई है।
बीड़ी पीने के विवाद में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीड़ी पीने के पुराने विवाद को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। घायल शेख जुनैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी नानू मराठा के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवजात की मौत का मामला, 10 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं
अपोलो अस्पताल में लापरवाही से नवजात की मौत के मामले में 10 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा गठित 4 सदस्यीय मेडिकल टीम अब तक ठोस रिपोर्ट पेश नहीं कर सकी है। जांच में देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।





