January 16, 2026

Bilaspur News Update: हाइवा–कार टक्कर में 4 गंभीर, सिम्स में महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, जस्टिस दीपक तिवारी आज रिटायर

Bilaspur News Today: बिलासपुर में सड़क हादसे, साइबर ठगी, कानून-व्यवस्था, न्यायिक गतिविधियों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। सरकंडा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सिम्स के डॉक्टरों ने महिला के पेट से 10 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर निकालकर मेडिकल इतिहास में बड़ी सफलता हासिल की है। इसके अलावा हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक कुमार तिवारी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


🚗 सरकंडा में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने कार को मारी टक्कर

सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने ओवरटेक के दौरान कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। कार के अगले हिस्से में फंसी एक युवती को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गैस कटर मंगवाकर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। कार के हिस्से को तार से खींचकर जगह बनाई गई, जिसके बाद युवती को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।


⚖️ जस्टिस दीपक कुमार तिवारी आज होंगे रिटायर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज जस्टिस दीपक कुमार तिवारी आज शुक्रवार को सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त होंगे।

  • अक्टूबर 2021: एडिशनल जज नियुक्त
  • 31 जुलाई 2023: स्थायी जज बने

उनके सम्मान में आज दोपहर 3:30 बजे चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम नंबर-1 में विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।


💻 पुरानी पॉलिसी अपडेट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी

बिलासपुर में अलग-अलग दो मामलों में करीब 11 लाख रुपये की साइबर ठगी सामने आई है।

🔹 पहला मामला (सकरी थाना)

  • महिला का मोबाइल मोटर चालान मैसेज के जरिए हैक
  • बैंक खाते से 5.76 लाख रुपये निकाले गए
  • साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज

🔹 दूसरा मामला (तारबाहर थाना)

  • एलआईसी पॉलिसी अपडेट के नाम पर झांसा
  • खुद को बैंक अधिकारी बताकर 5 लाख से अधिक की ठगी

पुलिस ने दोनों मामलों में BNS की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


🚧 रेलवे फाटक खोलने को लेकर गेटमेन से मारपीट

बिल्हा थाना क्षेत्र के दगौरी रेलवे फाटक पर पांच युवकों ने गेटमेन के साथ मारपीट कर दी।

डाउन ट्रेन पास कराने के लिए फाटक बंद करने पर युवकों ने दबाव बनाया। मना करने पर आरोपियों ने गेटमेन को केबिन से बाहर खींचकर हाथ-मुक्का, क्रिकेट बैट और पत्थर से हमला किया। मोबाइल भी तोड़ दिया गया।
पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


🏥 सिम्स में मेडिकल इतिहास, महिला के पेट से निकला 10 किलो से ज्यादा ट्यूमर

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (SIMS) के डॉक्टरों ने महिला के गर्भाशय से 10 किलो 220 ग्राम वजन का विशाल ट्यूमर निकालकर राज्य में पहला ऐसा सफल ऑपरेशन किया है।

  • मरीज की उम्र: 40 वर्ष
  • एक साल से गर्भाशय में गांठ
  • सांस, किडनी और लीवर पर पड़ रहा था असर

👩‍⚕️ सर्जरी टीम

  • नेतृत्व: डॉ. संगीता रमन जोगी (विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग)
  • टीम: डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह
  • एनेस्थीसिया: डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. प्रशांत पैकरा, डॉ. बलदेव नेताम

सर्जरी पूरी तरह सफल रही और महिला अब सामान्य जीवन जी रही है। सिम्स प्रबंधन ने इसे चिकित्सकीय उपलब्धि बताया है।