15 जनवरी को बहतराई मौसम वेधशाला में मनेगी 151वीं वर्षगांठ
बिलासपुर। मौसम विज्ञान विभाग के बहतराई स्थित मौसम वेधशाला में 15 जनवरी को स्थापना की 151वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभाग द्वारा अपने कार्यों, उपकरणों और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को लेकर विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।
यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी। विशेष रूप से स्कूली बच्चों में मौसम संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में मौसम जनित घटनाओं, उपकरणों और पूर्वानुमान प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत खरसिया–राबर्टसन स्टेशन के बीच समपार फाटक भेलवाडीह में गर्डर लॉन्चिंग एवं चक्रधरनगर–कोतरलिया सेक्शन के रेलवे ब्रिज पर गर्डर डी-लॉन्चिंग कार्य के चलते ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा।
इसके कारण कई मेमू ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द की गई ट्रेनें
- 15 व 17 जनवरी:
- 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
- 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
- 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
- 14 व 16 जनवरी:
- 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
इसके अलावा,
- 15 व 17 जनवरी को 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर तक ही चलेगी।
- 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू बिलासपुर से शुरू होगी, झारसुगुड़ा–बिलासपुर खंड रद्द रहेगा।
जुठही अंडरब्रिज पर 14 दिनों तक सड़क यातायात बंद
बिलासपुर। जयरामनगर स्टेशन–लटिया केबिन के बीच स्थित जुठही अंडरब्रिज (एलएचएस नं. 356) को मरम्मत कार्य के चलते 13 जनवरी सुबह 8 बजे से 26 जनवरी सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।
इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में पाराघाट अंडरब्रिज (एसएचएस-359) एवं समपार फाटक संख्या 360 (जयरामनगर) का उपयोग किया जा सकता है।
जीजीयू में छात्र को चाकू लेकर दौड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल मेस में छात्र को चाकू लेकर दौड़ाने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोनी पुलिस के अनुसार, छात्र हर्ष अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेस कर्मचारी दीपक केवट (21) और दीपेंद्र केवट (19) ने नाश्ते को लेकर विवाद के बाद मारपीट की और चाकू लेकर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारी से 28 हजार की लूट
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर स्थित बीबी पेट्रोल पंप में सशस्त्र लूट की वारदात सामने आई है।
तीन अज्ञात बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे, पेट्रोल भरवाने के बाद दो बदमाशों ने कर्मचारी से मारपीट की, जबकि तीसरे ने कट्टा तानकर 28 हजार रुपए लूट लिए।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में सर्चिंग कर रही है। घटना के बाद हाईवे व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे पूर्व CM भूपेश बघेल
लोरमी। राम्हेपुर में 13 जनवरी को बाबा गुरु घासीदास की 269वीं जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे।
कार्यक्रम में चौका पूजा, जैतखाम स्थापना, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।
14 जनवरी को SDM कार्यालय का घेराव करेगी युवक कांग्रेस
तखतपुर। विधानसभा क्षेत्र से जुड़े लंबित मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे SDM कार्यालय का घेराव करेगी।
यह जानकारी युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनिल कौशिक ने दी।





