January 16, 2026

Bilaspur News Update | बिलासपुर की बड़ी खबरें एक साथ


धान घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, 25.30 करोड़ का धान जब्त

बिलासपुर। ग्राम खपरी स्थित बालकृष्ण फूड्स राइस मिल में कस्टम मिलिंग में लापरवाही पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जांच दल ने मिल परिसर से हजारों क्विंटल धान कम पाया।
204035 बोरी यानी 81614 क्विंटल धान जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 25.30 करोड़ रुपये है। मिल को सील कर दिया गया है। जांच में 4504 क्विंटल धान मौके पर नहीं मिला, जो छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है।


चकरभाठा से 22 वर्षीय युवती लापता

चकरभाठा। नगर पालिका परिषद बोदरी निवासी 22 वर्षीय युवती 13 जनवरी से लापता है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 4/2026 दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। युवती मोबाइल लेकर निकली थी, जो फिलहाल बंद बताया जा रहा है।


तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव आज से

बिलासपुर। नगपुरा मेला मैदान, ग्राम पंचायत कड़ी में बेलतरा महोत्सव का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक किया जा रहा है। शुभारंभ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमर अग्रवाल करेंगे। आयोजन संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन और आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा।


मैग्नेटो मॉल केस: 10 साल बाद सभी आरोपी बरी

बिलासपुर। मैग्नेटो मॉल में गिरकर युवक की मौत के मामले में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में चारों आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। वर्ष 2016 में गौरांग बोबड़े की 30 फीट नीचे गिरने से मौत हुई थी। कोर्ट ने कहा कि पुलिस हत्या से जुड़े ठोस साक्ष्य पेश नहीं कर सकी।


दूसरे की जमीन बेचने के नाम पर 11 लाख की ठगी

बिलासपुर। फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाकर जमीन बेचने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सूर्या साहू, संदीप बंजारे सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।