January 16, 2026

Bilaspur News Update Today | स्पा सेंटरों पर पुलिस रेड, ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन, नशे के सौदागर को 10 साल की सजा

बिलासपुर।
शहर में कानून-व्यवस्था और यातायात सुधार को लेकर पुलिस ने एक साथ कई बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं। स्पा सेंटरों में छापेमारी, ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन की घोषणा, नशे के सौदागर को सख्त सजा और क्रिकेट सट्टेबाजों पर दबिश से हड़कंप मचा है।


🚨 स्पा सेंटरों में पुलिस की दबिश, प्रबंधकों पर कार्रवाई

सिविल लाइन थाना पुलिस ने क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार के ACC स्पा, भारतीय नगर के दर्शना स्पा, मैग्नेटो मॉल के पास एलिमेंट्स स्पा और महाराणा प्रताप चौक स्थित एक्वा-2 स्पा की सघन जांच की गई।

जांच में अनियमित गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस ने स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
कार्रवाई में जिनके नाम सामने आए उनमें अविनाश लहरे, ऋषभ सारथी, मोहम्मद मोइन खान, मनीष जोशी और अमन सेन शामिल हैं।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।


🚦 बिलासपुर के तीन सेक्टर बनेंगे “Traffic Violation Free Zone”

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है।
शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों—

  • अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड
  • कांत वर्मा मार्ग
  • महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक

को ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक माह तक लागू रहेगी। अभियान यातायात पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त समन्वय से चलाया जा रहा है।
अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड तक सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।

एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे ने कहा कि नागरिक स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।


💉 नशे के सौदागर को 10 साल की सजा, 1 लाख का जुर्माना

बिलासपुर कोर्ट ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।
आरोपी धन्नू उर्फ गुरूदयाल कश्यप को 10 साल का कठोर कारावास और ₹1 लाख जुर्माना लगाया गया है।

22 जून 2023 को सिविल लाइन पुलिस ने गायत्री मंदिर के पास किराए के मकान से 6400 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए थे, जिनकी कीमत करीब ₹1.75 लाख थी।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान पेश किया गया था।


🏏 क्रिकेट सट्टा: खाईवालों के घर पुलिस की रेड

आईपीएल से पहले क्रिकेट सट्टेबाजों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने शहर के खाईवालों के घरों में दबिश दी।
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह परिहार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की।

2–3 खाईवालों को पकड़ा गया है, जबकि कई सट्टेबाज शहर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।