January 16, 2026

राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर खाली कराया गया

राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला न्यायालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।

धमकी के बाद पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को खाली करा लिया गया। वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अचानक हुई कार्रवाई से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा न्यायालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं।

प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं। फिलहाल धमकी भेजने वाले की पहचान करने और ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है।

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर जांच पूरी होने तक न्यायालय परिसर बंद रखा गया है।