January 16, 2026

छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 IAS अधिकारियों की पदोन्नति सूची की जारी

रायपुर।
छत्तीसगढ़ सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। वर्ष 2010 बैच के इन अधिकारियों को 16 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद उच्च वेतनमान में पदोन्नत किया गया है।

पदोन्नत किए गए अधिकारियों में—

  • सारांश मित्तर
  • पदुम सिंह एल्मा
  • रमेश कुमार शर्मा
  • धर्मेश कुमार साहू

शामिल हैं।

वहीं, निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू का प्रमोशन फिलहाल रोक दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने उनके पति जेपी मौर्या के प्रमोशन पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।

सूत्रों के अनुसार, निलंबन और लंबित मामलों के कारण यह निर्णय लिया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित प्रकरणों के निराकरण के बाद ही आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।