रायपुर। लंबे समय के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत चर्चा के बाद प्रदेशभर के 307 ब्लॉक अध्यक्षों की एक साथ नियुक्ति कर दी है।
जारी सूची में कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को पुनः जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अधिकांश ब्लॉकों में नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसे संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
कांग्रेस संगठन के इस निर्णय से आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नए नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को जल्द ही संगठनात्मक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।





