कांकेर। जिले के पखांजूर क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है। भाग संख्या 47 में नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अरविंद गाइन को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर नूपुर हावलादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसआईआर प्रक्रिया के तहत नोटिस देने गए थे बीएलओ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएलओ अरविंद गाइन एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत सी श्रेणी का नोटिस देने पहुंचे थे। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान संबंधित व्यक्ति द्वारा सभी आवश्यक और वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण यह नोटिस जारी किया गया था।
इसी दौरान आरोपी नूपुर हावलादार ने बीएलओ के साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन अधिकारियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद चुनावी कार्यों में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में बाधा डालने, शासकीय कर्मचारियों को धमकाने या डराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





