January 16, 2026

CG Politics: कवासी लखमा से जेल में मिले भूपेश बघेल, BJP और केंद्रीय एजेंसियों पर साधा निशाना

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने BJP और केंद्रीय जांच एजेंसियों (ED-EOW) पर तीखा हमला बोला।

भूपेश बघेल ने कहा कि आज BJP के मंत्री और नेता खुद यह स्वीकार कर रहे हैं कि कवासी लखमा निर्दोष हैं, फिर भी उन्हें पिछले एक साल से जेल में रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ED और EOW ने बिना ठोस आधार के कार्रवाई की


▶ “अगर निर्दोष हैं तो FIR क्यों?” – भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा,
“अगर कवासी लखमा निर्दोष हैं तो फिर उनके खिलाफ FIR क्यों दर्ज की गई? उन्हें जेल में क्यों रखा गया?”

उन्होंने यह भी कहा कि BJP यह कहकर घड़ियाली आंसू बहा रही है कि बेटे को जमानत मिल गई।
“अगर मेरे हाथ में होता तो वह जेल ही क्यों जाता,” बघेल ने कहा।

भूपेश बघेल ने दावा किया कि ED ने अब तक कवासी लखमा की ओर से दिए गए जवाब पर कोई रिप्लाई फाइल नहीं किया है, जो एजेंसी की मंशा पर सवाल खड़े करता है।


▶ VB-G RAM G विवाद पर BJP पर हमला

VB-G RAM G को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद पर भी भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि BJP महात्मा गांधी को बर्दाश्त नहीं कर पाती

मनरेगा योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी योजना थी, जिसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार देती थी, लेकिन पिछले दो वर्षों में BJP सरकार ने एक भी काम स्वीकृत नहीं किया


▶ “केंद्र सरकार राज्यों को नियंत्रित कर रही”

भूपेश बघेल ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा,
जितनी चाबी भरी राम ने, उतना चले खिलौना,”
और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को नियंत्रित करने का काम कर रही है

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को दुनिया कभी भुला नहीं सकती। आज दुनिया के 88 से अधिक देशों में गांधी जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं
उन्होंने सवाल उठाया,
“क्या किसी एक देश में सावरकर की प्रतिमा लगी है? अगर है तो बताएं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब-जब दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष भारत आते हैं, वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन सावरकर की समाधि पर कोई नहीं जाता


News Highlights

  • कवासी लखमा से सेंट्रल जेल में मिले भूपेश बघेल
  • BJP और ED-EOW पर गंभीर आरोप
  • “अगर निर्दोष हैं तो FIR क्यों?”
  • VB-G RAM G और मनरेगा को लेकर सरकार पर हमला
  • केंद्र पर राज्यों को नियंत्रित करने का आरोप