रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खनिज संसाधन विभाग ने तीन सहायक भौमिकीविदों को पदोन्नत करते हुए उप संचालक (भौमिकी) के पद पर नियुक्त किया है। पदोन्नति के साथ ही इन अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-13 प्रदान किया गया है।

📌 पदोन्नत अधिकारी
- पूर्णानंद वर्मा
- परमानंद खूंटे
- नरेंद्र कुमार निषाद
🏢 नई पदस्थापना
जारी आदेश के अनुसार—
- पूर्णानंद वर्मा — संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर
- परमानंद खूंटे — संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर
- नरेंद्र कुमार निषाद — संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर
राज्य शासन के इस निर्णय से विभागीय कार्यों में तकनीकी दक्षता और प्रशासनिक मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।




