January 16, 2026

CGPSC पुलिस भर्ती 2024: दस्तावेज़ सत्यापन व PMT की तिथियाँ घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने गृह पुलिस विभाग के अंतर्गत सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमांडर पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा–2024 की चयन प्रक्रिया के अगले चरण की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक माप परीक्षण (PMT) का आयोजन किया जाएगा।

आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगी। दस्तावेज़ सत्यापन और PMT छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर एवं राजनांदगांव में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र में अंकित केंद्र पर निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया से वंचित किया जा सकता है।