
छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा (CGPSC) भर्ती घोटाले के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को 13 आरोपियों के खिलाफ 400 पन्नों का चालान अदालत में पेश किया है।
जेल में बंद आरोपियों में CGPSC के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, आरती वासनिक के अलावा उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल (बजरंग पावर एंड इस्पात के तत्कालीन निदेशक) भी शामिल हैं। इसके साथ ही पीएसपी चयनित बेटे शशांक गोयल, बहू भूमिका कटियार और साहिल सोनवानी के नाम भी आरोपियों की सूची में हैं।
उल्लेखनीय है कि इस समय मामले में 12 आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि उत्कर्ष चंद्राकर नामक एक आरोपी फरार है। जांच में सामने आया है कि उत्कर्ष चंद्राकर की भूमिका परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी कराने में रही है।




