
रायपुर। जेल से रिहा होने के बाद चैतन्य बघेल क्या कर रहे हैं और क्या वे सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले हैं—इन सवालों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए विराम लगाने की कोशिश की है। भूपेश बघेल ने चैतन्य के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें दोनों खेतों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं।
पूर्व सीएम ने तस्वीरों के साथ लिखा, “एक कार्यवाहक के रूप में मुझे जिम्मेदारी सौंपकर गए चैतन्य ने आज मुझे साथ ले जाकर कुरुदडीह के खेतों और भिलाई की बाड़ी का निरीक्षण किया।” उन्होंने आगे लिखा कि इस “परीक्षा” में चैतन्य ने उन्हें ठीक-ठाक श्रेणी में पास कर दिया और कुछ सुझाव भी दिए। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि उन्होंने आज पुनः चैतन्य को उनकी जिम्मेदारी हैंडओवर कर दी है।
पूर्व सीएम के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में चैतन्य बघेल के सक्रिय राजनीति में आने को लेकर उठ रहे सवालों का फिलहाल जवाब मिल गया है। संकेत साफ हैं कि अभी चैतन्य बघेल राजनीति की बजाय खेती-किसानी में सक्रिय नजर आएंगे।
हालांकि, इस बीच मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा यह दावा कर रहे हैं कि चैतन्य बघेल भविष्य में सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्यसभा जाने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। ऐसे में आने वाले समय में सियासी तस्वीर क्या होगी, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।





