
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल चलाने से मना करने से नाराज भाई ने बहन को टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिपिंगी का है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 5 व 6 अगस्त की दरमियानी रात की है. बहन ने भाई को मोबाइल चलाने मना किया तो भाई ने बहन के गले और चेहरे पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. प्रार्थी स्मिथ माझावर ने कुन्नी पुलिस चौकी पहुंचकर 6 अगस्त को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने बताया कि मृतिका मुनेश्वरी अपने दोनों बच्चों के साथ खाना पीना खाकर जमीन पर सोई हुई थी और उसी कमरे में जयप्रकाश पिता बिंद्रा राम मझवार लगभग 12:30 बजे खाट पर मोबाइल चला रहा था.
