January 16, 2026

नवा रायपुर में बनेगी ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’, 21 जनवरी को सीएम विष्णु देव साय करेंगे भूमिपूजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नवा रायपुर अटल नगर के माना-तूता क्षेत्र में राज्योत्सव स्थल के पास करीब 100 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जनवरी को निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद परियोजना पर तेज़ी से काम शुरू होगा।

फिल्म सिटी का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। मुंबई की इंद्रदीप इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना को विकसित करेगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और कंपनी के बीच अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

400 से 500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना

पर्यटन मंडल के अनुसार, परियोजना में कुल 400 से 500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। इसमें निजी कंपनी द्वारा 250 करोड़ रुपये, जबकि केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। राज्य सरकार फिल्म सिटी के लिए भूमि उपलब्ध करा रही है।

फिल्म निर्माण और फिल्म टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

नवा रायपुर में फिल्म सिटी के निर्माण से फिल्म मेकिंग, फिल्म टूरिज्म और स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे छत्तीसगढ़ी फिल्मों, नाटकों और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में बसाहट, निवेश और व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

प्री और पोस्ट प्रोडक्शन की अत्याधुनिक सुविधाएं

फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिए सभी आवश्यक अधोसंरचनाएं विकसित की जाएंगी। यहां स्थायी और अस्थायी सेट बनाए जाएंगे, जिनमें स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, जेल, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट शामिल होंगे।
इसके अलावा तालाब, उद्यान, नदी और पर्वतीय लोकेशन विकसित की जाएंगी। फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के ठहरने के लिए आवासीय सुविधाएं भी रहेंगी। साथ ही स्टूडियो, प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए अलग-अलग भवन बनाए जाएंगे। आउटडोर शूटिंग एरिया और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी प्रस्तावित है।

21 जनवरी को होगा विधिवत शुभारंभ

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 21 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों भूमिपूजन किया जाना प्रस्तावित है।

चित्रोत्पला फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण के नए केंद्र के रूप में पहचान मिलने की उम्मीद है, जिससे राज्य की सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।