January 16, 2026

Condom Manufacturing Company Cupid Limited: निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में 400% से ज्यादा रिटर्न

शेयर बाजार में जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनियों की चर्चा हमेशा होती रहती है। कुछ कंपनियां अपने दमदार प्रदर्शन से निवेशकों को चौंका देती हैं और सुर्खियों में आ जाती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Cupid Limited, जो कंडोम और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। इस कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों को ऐसा शानदार रिटर्न दिया है कि बड़े-बड़े दिग्गज शेयर भी पीछे छूट गए हैं।

एक साल में 441% तक उछला शेयर

पिछले 12 महीनों में Cupid Limited के शेयर करीब 441% तक चढ़ चुके हैं। यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता, तो उसकी रकम चार गुना से भी ज्यादा हो गई होती।
9 जनवरी को कंपनी का शेयर करीब 424 रुपये पर बंद हुआ।

रिटर्न की बात करें तो—

  • 1 महीने में: लगभग 11%
  • 6 महीनों में: करीब 288%
  • 5 साल में: लगभग 3440% का जबरदस्त उछाल

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह शेयर किसी मल्टीबैगर से कम नहीं रहा है।


निवेशकों के लिए बोनस शेयर का तोहफा संभव

Cupid Limited के निवेशकों के लिए एक और खुशखबरी है। कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है। इसे लेकर 29 जनवरी को बोर्ड मीटिंग प्रस्तावित है। अगर बोनस शेयर का ऐलान होता है, तो इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हो सकता है और शेयर में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है।


कंपनी की ताकत क्या है

Cupid Limited अब सिर्फ कंडोम बनाने वाली कंपनी नहीं रही, बल्कि यह एक मजबूत हेल्थकेयर प्रोडक्ट कंपनी बन चुकी है।
कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में शामिल हैं—

  • मेल और फीमेल कंडोम
  • वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली
  • IVD (In Vitro Diagnostic) किट

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता काफी बड़ी है और यह हर साल करोड़ों यूनिट्स का उत्पादन करती है। इसके प्रोडक्ट्स की सप्लाई भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी होती है। मजबूत बिजनेस मॉडल और बढ़ती मांग ने कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाया है।


कंपनी का मालिक कौन है

Cupid Limited के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया हैं, जो कंपनी के प्रमुख प्रमोटर भी हैं। उन्होंने Fordham University (USA) से ग्लोबल फाइनेंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने तेज ग्रोथ दर्ज की और शेयर बाजार में निवेशकों की पसंद बन गई।


महाराष्ट्र से शुरू हुआ था सफर

Cupid Limited की स्थापना 1993 में महाराष्ट्र में हुई थी। उस समय कंपनी का नाम Cupid Rubbers Limited था। शुरुआत में कंपनी केवल मेल कंडोम बनाती थी, लेकिन बाद में इसने फीमेल कंडोम और लुब्रिकेंट जेली जैसे प्रोडक्ट्स को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया।

1998 में कंपनी को पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला, जिसने इसके वैश्विक सफर की नींव रखी। इसके बाद आधुनिक तकनीक और मशीनरी में निवेश किया गया, जिससे उत्पादन क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ।