January 16, 2026

मनरेगा को कमजोर करने की साजिश कर रही केंद्र सरकार : दीपक बैज,कांग्रेस ने शुरू किया “मनरेगा बचाव संग्राम”, 25 फरवरी तक चलेगा आंदोलन

जगदलपुर। मनरेगा योजना को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच सियासी टकराव एक बार फिर तेज हो गया है। 8 जनवरी से प्रदेशभर में कांग्रेस ने “मनरेगा बचाव संग्राम” की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जगदलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार योजना के नाम और ढांचे में बदलाव की आड़ में मनरेगा को धीरे-धीरे कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर ग्रामीण मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर हमला है।

11 साल में सिर्फ 38 दिन का रोजगार : बैज

पत्रकार वार्ता में बैज ने कहा कि केंद्र सरकार अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में मनरेगा मजदूरों को औसतन केवल 38 दिन का ही रोजगार उपलब्ध करा पाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जमीनी हकीकत यह है, तो अब 125 दिन रोजगार देने के दावे किस आधार पर किए जा रहे हैं?
बैज ने इसे मजदूरों और किसानों के साथ सीधा छल बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार जमीनी सच्चाई से पूरी तरह कट चुकी है।

राज्यों पर डाला जा रहा वित्तीय बोझ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मनरेगा की वित्तीय संरचना पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पहले योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती थी, लेकिन अब 40 प्रतिशत खर्च राज्यों पर डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले से आर्थिक दबाव झेल रहे राज्यों के लिए मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी का भुगतान कर पाना मुश्किल होता जा रहा है। बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर राज्यों को कमजोर कर रही है, ताकि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाएं।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है मनरेगा

दीपक बैज ने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार योजना नहीं है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इससे मजदूरों के साथ-साथ किसान, छोटे व्यापारी और गांव की पूरी आर्थिक व्यवस्था को संबल मिलता है।
लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आज यह योजना अपने मूल उद्देश्य से भटकती नजर आ रही है।

25 फरवरी तक चरणबद्ध आंदोलन

कांग्रेस ने साफ किया कि वह केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। दीपक बैज ने घोषणा की कि “मनरेगा बचाव संग्राम” के तहत 25 फरवरी तक पूरे छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
इस दौरान धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन और जनजागरूकता कार्यक्रमों के जरिए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा।

दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस मजदूरों और किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी और मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देगी।