श्रेया अस्पताल का लाइसेंस निरस्त… रेलवे जमीन को लेकर जनसुनवाई… वाटर लिकेज सुधारने निगम बनाएगा टीम… कल प्रभावित रहेगी जलापूर्ति… केन्द्रीय जेल में महिला बंदी बनी मां
दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रेया अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने श्रेया अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। वहीं पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक पांडे और प्रबंधक मनीष राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बताया गया है कि ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने के बावजूद समय पर उचित इलाज नहीं दिया गया। परिजनों का आरोप है कि गंभीर स्थिति में महिला को बिना डॉक्टर की निगरानी और अधूरे उपकरणों वाली एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर पुरई क्षेत्र में रेलवे की जमीन से जुड़े मामले को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने अपनी आपत्तियां और सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे।
वहीं दुर्ग नगर निगम शहर में हो रहे वाटर लिकेज को सुधारने के लिए विशेष टीमों का गठन करेगा। मरम्मत कार्य के चलते कल शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहने की सूचना दी गई है।
इसके अलावा दुर्ग केन्द्रीय जेल से एक मानवीय खबर सामने आई है, जहां निरूद्ध एक महिला बंदी ने बच्चे को जन्म दिया। जेल प्रशासन द्वारा आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।




