January 16, 2026

Durg-Bhilai News Update: 84% शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति से बनाई दूरी, दुर्ग में बनेगा 129.50 करोड़ का STP, पहली बार MSP पर होगी सोयाबीन खरीदी

Durg Bhilai News Today: दुर्ग-भिलाई जिले में शुक्रवार को शिक्षा, प्रशासन, कृषि, कानून-व्यवस्था और धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आईं। विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) ऐप के जरिए शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति बेहद कम रही, वहीं दुर्ग में सीवरेज समस्या के स्थायी समाधान के लिए 129.50 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी निर्माण को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही जिले में पहली बार सोयाबीन की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने जा रही है।


📚 VSK ऐप से शिक्षकों की दूरी, सिर्फ 16% ऑनलाइन अटेंडेंस

दुर्ग जिले में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) ऐप के तहत शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति बेहद कम दर्ज की गई है।

  • कुल शिक्षक: 5867
  • ऐप डाउनलोड करने वाले: 3184
  • ऐप से दूरी बनाए शिक्षक: 2683

7 जनवरी को केवल 554 शिक्षकों ने ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की, यानी सिर्फ 16% अटेंडेंस। इस तरह करीब 84% शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी से किनारा कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि निजी मोबाइल से उपस्थिति दर्ज कराना निजता का उल्लंघन है, इसी कारण उन्होंने ऐप डाउनलोड नहीं किया।

7 जनवरी की ऑनलाइन उपस्थिति (ब्लॉकवार)

  • धमधा: 322
  • पाटन: 77
  • दुर्ग: 155
  • कुल: 554

🚨 न्यायालय को उड़ाने की धमकी के बाद सघन जांच

राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद दुर्ग जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
पुलिस, डॉग स्क्वाड और बलात टीम ने नए व पुराने न्यायालय परिसर, अधिवक्ता चैंबर और आसपास के इलाकों की सघन जांच की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सत्यप्रकाश ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।


🚰 दुर्ग में 129.50 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP)

दुर्ग शहर की वर्षों पुरानी सीवरेज समस्या के समाधान के लिए शासन ने बड़ा कदम उठाया है।

  • पहले चरण में: 129.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति
  • उद्देश्य: नालों के गंदे पानी को शुद्ध कर सुरक्षित निस्तारण
  • स्थान: बघेरा क्षेत्र (सर्वे कार्य जारी)

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम से पहले एसटीपी का निर्माण अनिवार्य है। एसटीपी पूरा होने के बाद पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा।


⚖️ अनादरित चेक मामले में 3 माह की सजा

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक नगपुरा शाखा से ऋण लेने के बाद चेक बाउंस के मामले में न्यायालय ने आरोपी लोकेश कुमार विश्वकर्मा को दोषी ठहराया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग की अदालत ने आरोपी को 3 माह के साधारण कारावास और प्रतिकर राशि भुगतान की सजा सुनाई।


🛕 अघोरी और उरई में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

  • अघोरी (भिलाई): 10–11 जनवरी को दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ
  • उरई: 14 से 17 फरवरी तक गायत्री महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा समारोह

इन आयोजनों में यज्ञ, संस्कार, पूर्णाहुति, महाप्रसाद और भंडारे का आयोजन होगा।


🌾 जिले में पहली बार MSP पर होगी सोयाबीन खरीदी

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) योजना के तहत दुर्ग जिले में पहली बार सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है।

  • सोयाबीन MSP: ₹5328 प्रति क्विंटल
  • खरीदी सीमा: 5 क्विंटल प्रति एकड़
  • खरीदी अवधि: 28 फरवरी 2026 तक

दलहन-तिलहन की खरीदी के लिए जिले में 7 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। अब तक 3 किसानों ने पंजीयन कराया है।


🎡 चिंगरी में 21 जनवरी को मंडई मेला

ग्राम चिंगरी (अंडा) में 21 जनवरी को भव्य मंडई मेला आयोजित होगा। मेले में झूले, दुकानों के साथ रात 10 बजे से नाच पार्टी आकर्षण का केंद्र रहेगी।


🚔 दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन

दुर्ग पुलिस ने रातभर चले कांबिंग गश्त अभियान में:

  • 24 स्थायी वारंटी
  • 40 फरार वारंटी
    को गिरफ्तार किया। साथ ही 102 गुंडा बदमाशों और 39 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई।

🔪 शराब के पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला

भिलाई के कैंप-1 क्षेत्र में 500 रुपये नहीं देने पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


💻 15 लाख रुपये की ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी

पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने संबंधित ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।