भिलाईनगर: पाइप सेनेटरी दुकान से सवा दो लाख की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार
भिलाईनगर।
पाइप सेनेटरी दुकान के गल्ले से 2 लाख 25 हजार रुपए नकद चोरी करने वाले तीन आरोपियों को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मैत्री नगर, रिसाली निवासी उमाकांत यादव (54 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रार्थी की साई ट्रेडर्स नाम से पाइप सेनेटरी की दुकान है। अज्ञात चोरों ने दुकान के कैश काउंटर के गल्ले में लगे लॉकर का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम—
- तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू (20 वर्ष), निवासी ग्राम धनोरा
- राकेश यादव उर्फ पाकू (20 वर्ष)
- गोपी किशन साहू (21 वर्ष)
तीनों ने 28–29 दिसंबर की रात दुकान के कैश काउंटर का गल्ला तोड़कर रकम चोरी करने की बात कबूली है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग और IPO के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से 28.50 लाख की ठगी
भिलाईनगर।
ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में भारी मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त एक अधिकारी से 28 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर थाना भिलाईनगर में धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार आर. राजू, वर्ष 2024 में बीएसपी से सीनियर मैनेजर पद से रिटायर हुए हैं। 17 सितंबर को कियारा शर्मा नामक महिला ने खुद को स्टॉक ब्रोकर की असिस्टेंट बताते हुए व्हाट्सएप कॉल किया और 90 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया।
इसके बाद उन्हें K-999 फाइनेंशियल फ्री क्लब नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 59 सदस्य थे। शुरुआती ट्रेडिंग में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता गया। बाद में आईपीओ में निवेश के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा कराई गई।
पीड़ित ने अलग-अलग खातों में कुल 28.50 लाख रुपए ट्रांसफर किए, जिसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप बंद कर दिया गया। पीड़ित ने 7 जनवरी को साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है।
ट्रेडिंग का झांसा देकर 13.90 लाख की ठगी
भिलाईनगर।
ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। साइबर पुलिस के अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह नगर, खुर्सीपार निवासी मनीष कुमार गजपाल को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप लिंक भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा दिया।
लिंक के जरिए एप इंस्टॉल कराया गया और मुनाफे का भरोसा दिलाया गया। दिसंबर माह में अलग-अलग समय पर कुल 13 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुर्ग: 13 जनवरी को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, 337 पदों पर भर्ती
दुर्ग।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, मालवीय नगर चौक दुर्ग में 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में निजी क्षेत्र के तीन नियोजकों द्वारा कुल 337 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
उपलब्ध पद:
- रिलेशनशिप मैनेजर – 12
- इलेक्ट्रीशियन – 200
- फील्ड ऑफिसर – 25
- असिस्टेंट मैनेजर ट्रेनी – 20
- डिप्टी एडवाइजर – 20
- सेल्स ऑफिसर – 20
- कलेक्शन ऑफिसर – 20
- रिलेशनशिप ऑफिसर – 20
वेतन: ₹15,000 से ₹40,000 प्रतिमाह
योग्यता: 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा एवं किसी भी विषय में स्नातक
अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।





