January 16, 2026

Durg–Bhilai News Update

सड़क हादसे में मां–बेटे की मौत

भिलाई। पुणे से बाइक से अपने गृहग्राम लौट रहे मां और बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के सहगांव के पास हुई। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान मालती साहू और उनके पुत्र राजेन्द्र साहू (निवासी ग्राम जामगांव, जिला बेमेतरा) के रूप में हुई है। दोनों एमएच 50 वाय 6197 नंबर की बाइक से यात्रा कर रहे थे। सहगांव के पास हाईवा (सीजी 25 एम 7574) से टकराने के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के अन्य सदस्य दूसरी बाइक से साथ यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है।


जिले में थम नहीं रहे सड़क हादसे

जनवरी माह के पहले 12 दिनों में जिले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, लेकिन प्रभावी कदमों के अभाव में हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।


शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 11.15 लाख की साइबर ठगी

भिलाईनगर। शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर युवक से 11 लाख 15 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। रेंज साइबर थाना दुर्ग में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित शुभम जायसवाल ने बताया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए निवेश का झांसा देकर रकम ट्रांसफर कराई गई। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर विश्वास में लिया गया और बाद में जीएसटी के नाम पर अतिरिक्त राशि मांगी गई।


म्यूल अकाउंट गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार

भिलाईनगर। साइबर फ्रॉड से जुड़े म्यूल अकाउंट गैंग के फरार आरोपी लोकेश जाधव को दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 33 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, 9 पासबुक और 12 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने अपने भाई और अन्य सहयोगियों के साथ म्यूल अकाउंट सप्लाई का नेटवर्क चलाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।


10 साल से टैक्स नहीं चुकाने पर वकील के घर का नल कनेक्शन कटा

दुर्ग। बकाया संपत्ति कर वसूली को लेकर नगर निगम ने वार्ड-9 निवासी वकील सौरभ चौबे के घर के दो नल कनेक्शन काट दिए। निगम के अनुसार मकान पर लगभग 59 हजार रुपये टैक्स बकाया था।
वकील ने कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया है।


सांझा चूल्हा ढाबा से 1.75 लाख रुपये संपत्ति कर वसूला

दुर्ग। नगर निगम की सख्ती के चलते जीई रोड स्थित सांझा चूल्हा फैमिली ढाबा संचालक ने मौके पर ही 1.75 लाख रुपये बकाया संपत्ति कर जमा किया। सीलिंग की कार्रवाई के डर से भुगतान किया गया।


जंबूरी आयोजन में घोटाले का आरोप, युकां का प्रदर्शन

दुर्ग। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने जंबूरी आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जांच की मांग की। बिना टेंडर काम देने और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।


निगम कर्मचारियों को दिसंबर वेतन नहीं

दुर्ग। भिलाई नगर निगम के कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। अधिकारियों के अनुसार निगम कोष में धन की कमी के कारण भुगतान में देरी हो रही है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है।