रायपुर। सीजीएमएससी में हुए करीब 660 करोड़ रुपये के रीएजेंट घोटाले के मामले में जेल में बंद मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रोटेक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश कर 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। ईडी इस दौरान शशांक चोपड़ा से गहन पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि रीएजेंट घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू और ईडी दोनों एजेंसियां कर रही हैं। ईडी ने अपने प्रकरण में शशांक चोपड़ा को पहली बार गिरफ्तार किया है, जबकि वह पहले से ही ईओडब्ल्यू के मामले में जेल में बंद है। जांच एजेंसियों के अनुसार शशांक चोपड़ा इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
पीएमएलए के तहत केस दर्ज करने के बाद ईडी ने 30-31 जुलाई को मोक्षित कॉर्पोरेशन से जुड़े अधिकारियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद अगस्त में शशांक चोपड़ा और उसके रिश्तेदारों की 40 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति अटैच की गई थी।
अब दोबारा रिमांड मिलने के बाद ईडी नए सिरे से पूछताछ करेगी, जिससे घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।





