January 16, 2026

Durg–Bhilai News Update: नागरिक सहकारी बैंक का चुनाव 11 को, बिना हेलमेट पकड़े गए पुलिसकर्मियों का कटा चालान

दुर्ग।
दुर्ग–भिलाई क्षेत्र में आज चुनाव, कानून-व्यवस्था और अपराध से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आई हैं। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित दुर्ग के चुनाव की तारीख तय हो गई है, वहीं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। पढ़िए प्रमुख खबरें—


▶ नागरिक सहकारी बैंक का चुनाव 11 को, 32 प्रत्याशी मैदान में

नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित दुर्ग के 16 समूहों में प्रत्यायुक्त सदस्य पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
इन समूहों में समूह क्रमांक 20, 47, 3, 75, 81, 93, 96, 98, 102, 105, 06, 107, 111, 113, 116 और 117 शामिल हैं।

चुनाव में कुल 32 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। 11 तारीख को मतदान कराया जाएगा, जिसे लेकर बैंक प्रबंधन और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।


▶ बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए पुलिसकर्मियों का कटा चालान

दुर्ग-भिलाई में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए बिना हेलमेट वाहन चला रहे पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे। इस कार्रवाई के बाद यह संदेश दिया गया कि कानून सभी के लिए समान है।


▶ महाविद्यालय प्राचार्य से बदतमीजी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एक महाविद्यालय के प्राचार्य से बदतमीजी और अभद्र व्यवहार के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


▶ मजाक-मजाक में विवाद बढ़ा, युवक पर चाकू से हमला

दुर्ग जिले में मजाक के दौरान शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Durg–Bhilai News Highlights

  • नागरिक सहकारी बैंक का चुनाव 11 को
  • 16 समूह, 32 प्रत्याशी मैदान में
  • ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मियों का चालान
  • प्राचार्य से बदतमीजी का आरोपी गिरफ्तार
  • विवाद में चाकूबाजी की घटना

दुर्ग–भिलाई समेत छत्तीसगढ़ की हर ताज़ा खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।