हाथ ठेला खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप
15वें वित्त आयोग के तहत भिलाई, रिसाली और दुर्ग नगर निगमों में की गई हाथ ठेला खरीदी को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस का कहना है कि भिलाई में ठेला ₹7,859, रिसाली में ₹8,000 और दुर्ग में ₹13,011 में खरीदा गया, जबकि GeM पोर्टल पर दर लगभग समान रहती है।
कांग्रेस पार्षदों ने वजन, साइज और क्षमता में अंतर को भी संदेहास्पद बताया है।
वहीं निगम अधिकारियों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि GeM पोर्टल पर क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन के आधार पर अलग-अलग दर संभव है।
कांग्रेस पार्षद दल ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि जांच नहीं होने पर निगम का घेराव किया जाएगा।
कल्याण कॉलेज प्राचार्य से बदतमीजी का मामला
कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष में घुसकर शासकीय दस्तावेज फाड़ने और तोड़फोड़ करने के मुख्य आरोपी नितेश गुप्ता उर्फ निक्कू को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
रुआबांधा बस्ती में सी ब्लाक निर्माण का विरोध
रुआबांधा बस्ती में गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रस्तावित सी ब्लाक निर्माण के विरोध में स्थानीय लोग बेमुद्दत धरने पर बैठे हैं।
निवासियों का आरोप है कि तीन पीढ़ियों से रह रहे परिवारों को बेदखल किया जा रहा है, जिससे साप्ताहिक बाजार और सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी।
ठीक से गाड़ी चलाने की नसीहत बनी मौत की वजह
छावनी थाना क्षेत्र में वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद में 66 वर्षीय विक्रम राय की पिटाई से मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी सुकांत उर्फ चिरागन सोनकर (19) को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
आर्य समाज मंदिर सेक्टर-6 का वार्षिक उत्सव
भिलाई सेक्टर-6 स्थित आर्य समाज मंदिर में 8 से 11 जनवरी तक वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में वेद पाठ, भजन और प्रवचन होंगे।
साइबर ठगी के आरोपी को 3 साल की सजा
ऑनलाइन साइबर ठगी में बैंक खाते के दुरुपयोग के मामले में कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद रफीक को 3 वर्ष सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।
सांस्कृतिक भवन में खुलेगा फिजियोथेरेपी कॉलेज
वैशाली नगर जोन-2 स्थित सांस्कृतिक भवन को अब शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय दुर्ग को ₹1 लाख मासिक किराए पर दिया जाएगा। प्रस्ताव को सामान्य सभा से मंजूरी मिल चुकी है।
मुखबिरी के शक में चाकू से हमला
मोहन नगर थाना क्षेत्र में मुखबिरी के शक में युवक पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल की हालत स्थिर है।
लूट के आरोपी को 7 साल का सश्रम कारावास
चाकू दिखाकर लूट करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी रवि कुमार यादव को 7 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
घर में लगी आग
मोहन नगर थाना क्षेत्र में तड़के एक घर में आग लग गई। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।





