दुर्ग। जिले के ग्राम सिसली स्थित सागनी घाट के पास शिवनाथ नदी में हाईटेक तरीके से अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया है। अवैध उत्खननकर्ता बोट पर सक्शन पंप लगाकर नदी के भीतर से रेत निकाल रहे थे। इसके लिए बंगल से मशीन मंगाई गई थी।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी दीपक मजूमदार के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी दीपक निषाद के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी। कार्रवाई के दौरान सक्शन पंप से पाइप के जरिए रेत निकालकर नदी किनारे भंडारण किया जा रहा था, जिसे रात के समय हाईवा से परिवहन किया जाता था। टीम ने बोट सहित सभी उपकरण जब्त कर नंदिनी थाना को सुपुर्द कर दिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
बीईसी प्लांट में हादसा, मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
दुर्ग। हथखोज स्थित भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (बीईसी) प्लांट में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कार्य के दौरान 24 वर्षीय मजदूर उदित मांझी हाईवा मशीन की चपेट में आ गया।
दोपहर करीब 2:30 बजे वाहन असंतुलित होकर मजदूर के ऊपर चढ़ गया। गंभीर रूप से घायल उदित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। भिलाई-3 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईआईआईटी भिलाई में आज विज्ञान व गणित शिक्षकों की ओरिएंटेशन वर्कशॉप
दुर्ग। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में 10 जनवरी को आईआईआईटी भिलाई में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामराज जाधव रहेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और ग्रामीण व स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
24 बसों पर चालानी कार्रवाई, परमिट निलंबन की चेतावनी
दुर्ग। परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 24 यात्री बसों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 34,900 रुपये का जुर्माना लगाया है।
जांच के दौरान कई बसों में अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी गेट और फर्स्ट एड बॉक्स अनुपलब्ध या खराब पाए गए। उपसंचालक परिवहन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कमी मिलने पर बस जब्ती और परमिट निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्रियन तेली समाज का वार्षिक उत्सव 18 जनवरी को
भिलाईनगर। स्नेही महाराज सांस्कृतिक मंडल द्वारा महाराष्ट्रियन तेली समाज का वार्षिक उत्सव 18 जनवरी को खंडेलवाल भवन, वैशाली नगर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन मुख्य अतिथि रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे।
साहू समाज का पारिवारिक मिलन व प्रतिभा सम्मान 11 जनवरी को
दुर्ग। पश्चिम क्षेत्र साहू समाज न्यू आदर्श नगर द्वारा 11 जनवरी को पारिवारिक मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे साहू सदन, न्यू आदर्श नगर में होगा।
तालपुरी सी-ब्लॉक भूमि को लेकर हाउसिंग बोर्ड का स्पष्टीकरण
भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने स्पष्ट किया है कि तालपुरी सी-ब्लॉक की भूमि वर्ष 2010 में बीएसपी से विधिवत क्रय की गई थी। योजना के अंतर्गत 280 आवासीय भवन और 41 व्यावसायिक दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है।
बोर्ड के अनुसार स्थल पर 21 अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। परियोजना पर किसी प्रकार का न्यायालयीन स्थगन नहीं है।
ई-रिक्शा चालक ने यात्री से की मारपीट, मामला दर्ज
दुर्ग। किराया पूछने पर हुए विवाद में ई-रिक्शा चालक ने यात्री से मारपीट कर दी। पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपी चालक प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
टीक्यूटी-2026 परीक्षा 31 जनवरी को, आवेदन 17 तक
भिलाईनगर। बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए टीक्यूटी-2026 परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित होगी। आवेदन 17 जनवरी तक जमा किए जा सकते हैं।
मेधावी छात्रों के लिए नकद पुरस्कार एवं विशेष श्रेणी की व्यवस्था की गई है।
घर में घुसकर मारपीट, आरोपी और अपचारी बालक गिरफ्तार
दुर्ग। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में सुपेला पुलिस ने एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चाकू और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
गुंडा बदमाश डॉक्टर दुयंत पर जिला बदर की कार्रवाई
दुर्ग। लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गुंडा बदमाश डॉक्टर दुयंत खोमल को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। आदेश के तहत उसे दुर्ग सहित आसपास के जिलों से निष्कासित किया गया है।





