क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 3.80 करोड़ की ठगी, सुपेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भिलाईनगर के नेहरू नगर सुपेला क्षेत्र में फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कंसलटेंसी की आड़ में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 3.80 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी निवेशकों को प्रतिमाह 6 प्रतिशत मुनाफे का लालच देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नोट गिनने की मशीन भी जब्त की है।
दुर्ग–पाटन मार्ग पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से युवक की मौत
दुर्ग–पाटन मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
रानीतराई में हाइवा की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत, चालक गिरफ्तार
रानीतराई थाना क्षेत्र में हाइवा वाहन की चपेट में आने से महिला शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
वाहन चोरी गिरोह का खुलासा, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
उतई और रायपुर क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं।
प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन विश्वास के तहत उतई पुलिस ने 412 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल, नकद राशि और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
सेल स्थापना दिवस पर ‘Run For SAIL’ का आयोजन 24 जनवरी को
सेल स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को जयंती स्टेडियम, सेक्टर-6 भिलाई में 5 किलोमीटर पैदल चाल एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे।
गर्मियों से पहले दुर्ग की जल व्यवस्था होगी मजबूत
नगर निगम दुर्ग द्वारा आगामी गर्मियों को ध्यान में रखते हुए जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने की योजना तैयार की गई है। इंटकवेल और फिल्टर प्लांट में उच्च क्षमता के मोटर पंप लगाए जाएंगे ताकि निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।





