January 16, 2026

Durg–Bhilai News Update | दुर्ग-भिलाई की प्रमुख खबरें

नेशनल हाईवे पर ऑयल टैंकर लीक, फिसलन से जाम

दुर्ग।
भिलाई नेशनल हाईवे पर ट्रेलर की टक्कर से एक ऑयल टैंकर सड़क के बीच लीक हो गया। केमिकल ऑयल फैलने से वाहन फिसलने लगे और लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलते ही CSP छावनी प्रशांत पैंकरा, खुर्सीपार व जामुल थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टैंकर को किनारे कर सड़क पर फैले तेल को केमिकल से साफ किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हुआ।


अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, एक की मौत

दुर्ग।
भिलाई जामुल बोगदा पुल के आगे देर रात 2:30 बजे अनियंत्रित कार गड्ढे में गिर गई। हादसे में सुपेला निवासी 26 वर्षीय प्रवीण कुमार की मौके पर मौत हो गई।
कार में सवार तीन अन्य युवक नशे में थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। निजी अस्पताल में इलाज जारी है।


बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग

भिलाईनगर।
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। 12 जनवरी को उत्तर वसुंधरा नगर निवासी पी. कुमारी वर्मा से दो बाइक सवार बदमाशों ने 23.35 ग्राम सोने की चेन छीन ली। पुलिस जांच में जुटी है।


डाकघरों में शुरू हुआ डिजिटल भुगतान

भिलाईनगर।
छत्तीसगढ़ परिमंडल के सभी विभागीय डाकघरों में अब QR कोड और POS मशीन से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। स्पीड पोस्ट, पार्सल सहित अन्य सेवाओं का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जा सकेगा।


लावारिस वाहनों की नीलामी से 77 लाख की आय

भिलाईनगर।
दुर्ग जिले में 1820 लावारिस वाहनों की नीलामी से 76.88 लाख रुपये शासकीय कोष में जमा हुए हैं।
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर नियमानुसार पूरी प्रक्रिया अपनाई गई। शेष वाहनों की नीलामी प्रक्रिया जारी है।


साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्थगित

भिलाईनगर।
25 जनवरी को प्रस्तावित जिला साहू संघ भिलाई का युवक-युवती परिचय सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। आयोजन अगले सत्र में होगा।


10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा जारी

दुर्ग।
जिले के 189 स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है। कुल 21,427 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
DEO अरविंद मिश्रा द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रगति पत्रक न होने का मामला सामने आया है।


नदी में कूदने वाली युवती की जान बची

दुर्ग।
शिवनाथ नदी में आत्महत्या के इरादे से कूदने वाली युवती को गोताखोरों ने सुरक्षित बचा लिया। युवती डिप्रेशन में थी। पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।


पावर ग्रिड मुआवजा चेक नहीं हो रहे क्लियर

दुर्ग।
पावर ग्रिड से प्रभावित किसानों को जारी मुआवजा चेक में 3 से अधिक नाम होने के कारण बैंक भुगतान नहीं कर रहे हैं।
किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एकल नाम से चेक जारी करने की मांग की है। 15 जनवरी को कई चेक कालातीत होने वाले हैं।


मामूली विवाद में दो परिवारों में मारपीट

दुर्ग।
उतई थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते दो परिवारों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।


सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस–PWD–NHAI की बैठक

भिलाईनगर।
SSP कार्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर अहम बैठक हुई।
क्रैश बैरियर, ब्लैक स्पॉट सुधार, हेलमेट-सुरक्षा बोर्ड, सर्विस लेन कंट्रोल, नेहरू नगर से सुपेला तक फ्लाईओवर प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।