January 16, 2026

नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद: बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर नाराजगी दूर करूंगा – मंत्री गजेंद्र यादव

रायपुर | छत्तीसगढ़ न्यूज़
छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी के बीच भारत स्काउट एंड गाइड्स के राज्य अध्यक्ष पद को लेकर उठे विवाद पर अब स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की नाराजगी पर मंत्री यादव ने कहा कि वे उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे।

🤝 “बृजमोहन मेरे बड़े भाई हैं” – गजेंद्र यादव

मंत्री गजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा,

“बृजमोहन मेरा बड़ा भाई है। यदि वे राज्य परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर नाराज हैं, तो मैं उनसे मिलूंगा और बातचीत के जरिए समाधान निकालूंगा।”

उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड्स की अपनी अलग नियमावली और परंपरा है, जिसे समझना जरूरी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस विषय पर बृजमोहन अग्रवाल की आपत्तियों में दम है।

⚖️ बृजमोहन अग्रवाल पहले ही जा चुके हैं कोर्ट

गौरतलब है कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि

  • वैधानिक अध्यक्ष रहते हुए उन्हें हटाए बिना नए अध्यक्ष की घोषणा की गई,
  • जो नियमों के खिलाफ है,
  • इसी कारण उन्होंने न्यायालय का रुख किया है।

बृजमोहन अग्रवाल का यह भी कहना था कि इसी विवाद के चलते जंबूरी के कुछ कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा।

🏛️ कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार

जंबूरी आयोजन को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मंत्री गजेंद्र यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—

“कांग्रेस के लोग बिना सोचे-समझे आरोप लगाते हैं। स्काउट-गाइड की कार्यप्रणाली अलग होती है। देशभर से बच्चे जंबूरी में आए हैं, ऐसे आयोजन को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।”

🗓️ जल्द होगी मुलाकात

मंत्री यादव ने बताया कि बृजमोहन अग्रवाल फिलहाल दिल्ली में हैं और

“मैं उनसे समय लेकर कल व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करूंगा। छोटे भाई के रूप में बड़े भाई से मिलना स्वाभाविक है।”

उन्होंने भावनात्मक अंदाज़ में कहा कि जैसे पिता या बड़े भाई नाराज होते हैं, वैसे ही यह पारिवारिक बात है और बातचीत से हल निकलेगा।