राजकोट।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी और केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए।
केएल राहुल का शतक, गिल की कप्तानी पारी
भारत की ओर से केएल राहुल ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
डेरिल मिचेल का तूफानी शतक, विल यंग का अहम योगदान
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने डेरिल मिचेल की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मिचेल ने 117 गेंदों पर 131 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
उनका साथ विल यंग ने दिया, जिन्होंने 87 रनों की अहम पारी खेली। अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके, लेकिन मिचेल और यंग की साझेदारी भारत पर भारी पड़ी।
भारतीय गेंदबाजी रही फीकी
भारत की ओर से गेंदबाजी में
- हर्षित राणा,
- प्रसिद्ध कृष्णा,
- कुलदीप यादव
को 1-1 विकेट मिला, लेकिन टीम बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही।
सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर
इससे पहले वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। राजकोट में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्लेइंग-11
भारत:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क।





