रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने चावल निर्यातकों और किसानों को बड़ी राहत देते हुए मंडी शुल्क में छूट की अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री साय की इस घोषणा को चावल निर्यातकों के साथ-साथ किसानों के लिए भी बड़ी सौगात माना जा रहा है। इससे राज्य से चावल निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के क्षेत्रीय कार्यालय का भी शुभारंभ किया, जिससे छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादों के निर्यात को नई गति मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। दंतेवाड़ा जिले में ऑर्गेनिक चावल की खेती की जा रही है, जिसे और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों और निर्यातकों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को कृषि निर्यात के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का लक्ष्य है।





