रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। टिकट बिक्री शुरू होते ही बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और फैंस कतार में खड़े नजर आए।
ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि स्टूडेंट टिकट आज सुबह 10 बजे से काउंटर पर मिलना शुरू हुए। स्टूडेंट टिकट की कीमत ₹800 रखी गई है और एक छात्र को केवल एक ही टिकट दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिल सके।
आधे घंटे में बिके 12 हजार टिकट
आयोजकों के अनुसार पहले चरण में गुरुवार शाम करीब 12 हजार टिकट सिर्फ 30 मिनट में बिक गए। ऑनलाइन टिकट लेने वालों के लिए फिजिकल टिकट प्राप्त करने के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं।
लाइव मैच देखने को उत्साहित छात्र
स्टूडेंट टिकट की जानकारी मिलते ही सुबह से ही इंडोर स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें लग गईं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दर्शकों का कहना है कि भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, इसलिए वे इसे स्टेडियम में बैठकर लाइव देखना चाहते हैं।
टिकट दरें
Upper 2 और 4 – ₹2,000
Lower 2,4,7,9 / Upper 1,5,6,10 – ₹2,500
Lower 5 और 6 – ₹3,000
Lower 10A, 10B – ₹3,500
Premium Category:
Silver – ₹7,500
Gold – ₹10,000
Platinum – ₹12,500
Corporate Box – ₹25,000
पहली पारी के बाद एंट्री बंद
CSCS ने स्पष्ट किया है कि पहली इनिंग के बाद किसी को भी स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए दर्शकों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है। कालाबाजारी रोकने के लिए टिकट रेट लिखी टी-शर्ट भी दी जाएगी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
स्टेडियम में 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स, 45 संघ अधिकारी और 13 एंट्री गेट्स पर तिहरी निगरानी रहेगी। बाउंड्री लाइन पर भी अतिरिक्त बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।
खाने-पीने पर निगरानी
इस बार खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर सख्त नजर रखी जाएगी ताकि दर्शकों से मनमानी वसूली न हो।
स्टेडियम में प्रतिबंधित सामान
बोतल, लाइटर, सिगरेट, टिन, कैन,
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट,
ज्वलनशील या जहरीले पदार्थ,
मेटल कंटेनर, छतरी, नुकीली चीजें,
कैमरा, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक,
बैग, सिक्के, पटाखे और हथियार।





