January 16, 2026

IOA की AGM में ओलंपिक खेलों को लेकर बड़े फैसले, राज्यों को 10 लाख ग्रांट का प्रस्ताव

अहमदाबाद। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन किया। बैठक में लिए गए कई अहम फैसलों से देश में ओलंपिक खेलों और खिलाड़ियों के भविष्य के ढांचे को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी

इस बैठक में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने हिस्सा लिया और IOA की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. उषा से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि AGM के दौरान खिलाड़ियों और खेलों के हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

हर राज्य को 10 लाख रुपये सालाना ग्रांट का प्रस्ताव

बैठक में हर स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन को सालाना 10 लाख रुपये की ग्रांट देने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे राज्यों में खेल गतिविधियों, प्रशिक्षण और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

वोटिंग राइट्स बहाल करने का मुद्दा उठा

डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने IOA के भीतर सभी स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन्स के वोटिंग राइट्स पुनः बहाल करने का मुद्दा भी मजबूती से रखा। यह प्रस्ताव चर्चा के लिए प्रस्तुत किया गया, जिसे बैठक में मौजूद सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया और समर्थन मिला।

बैठक में लिए गए इन फैसलों को देश में ओलंपिक खेलों के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।