January 16, 2026

IPL से पहले रायपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 4 बुकी गिरफ्तार

रायपुर। रियल मनी पेमेंट पर आधारित फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम्स पर प्रतिबंध के बाद संगठित सट्टा गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। आईपीएल के नए सीजन से पहले राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गंज थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में मास्टरमाइंड समेत 4 ऑनलाइन बुकी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं। कुल मिलाकर करीब 75 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।

युवाओं को दी जा रही थी ऑनलाइन सट्टे की ट्रेनिंग

क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि आरोपी विदेश से लौटकर रायपुर में युवाओं को पैनल आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालन की ट्रेनिंग दे रहे थे। सट्टा संचालन के लिए “ऑल पावर” और “क्लासिक गेमिंग” एप का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस को आरोपियों के पास से कई म्यूल अकाउंट भी मिले हैं, जिनका उपयोग पैसों के लेन-देन में किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम कोरी (मास्टरमाइंड), रितेश गोविंदानी, अकरम सहित चार ऑनलाइन बुकी शामिल हैं।

पांच साल से सट्टे का नेटवर्क चला रहा था रितेश गोविंदानी

पुख्ता सूत्रों के अनुसार, आरोपी रितेश गोविंदानी पिछले पांच वर्षों से ऑनलाइन सट्टा और खाईवाल का अवैध कारोबार चला रहा था। उसका मुख्य पार्टनर विकास अग्रवाल बताया जा रहा है। गिरोह द्वारा कुल 17 ब्रांच संचालित की जा रही थीं।

आरोपियों का नेटवर्क महाराष्ट्र के कल्याण (कोनी पलावा थाना क्षेत्र) से संचालित हो रहा था, जो पुणे समेत अन्य शहरों तक फैला हुआ था। पुलिस जांच में तरुण गोविंदानी, नीरव पटेल, विशाल बजाज, सागर घिंडवानी और सन्नी पृथ्वानी समेत अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है।

रिमांड पर पूछताछ जारी, और खुलासों की उम्मीद

पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से जुड़े कई और नाम सामने आ सकते हैं। रितेश गोविंदानी से जुड़े अन्य सटोरियों तक पुलिस जल्द पहुंचने की बात कही जा रही है।