January 16, 2026

Jagdalpur Breaking News: कांगेर घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक–पिकअप की टक्कर में 3 की मौके पर मौत

जगदलपुर।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दरभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। यह पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।


▶ ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन पखनार साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे पिकअप वाहन से जा टकराया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया


▶ ट्रक चालक केबिन में फंसा, रेस्क्यू जारी

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन के केबिन में फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे।
कटर मशीन की मदद से चालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


Breaking News Highlights

  • NH-30 पर ट्रक–पिकअप की भीषण टक्कर
  • 3 लोगों की मौके पर मौत
  • ब्रेक फेल होने से हादसे की आशंका
  • ट्रक चालक केबिन में फंसा, रेस्क्यू जारी
  • दरभा थाना क्षेत्र का मामला

बस्तर और छत्तीसगढ़ की हर ताज़ा खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।