January 17, 2026

Jashpur News: धान खरीदी केंद्र में 6.55 करोड़ की अनियमितता, 6 अधिकारियों पर FIR, एक गिरफ्तार

जशपुर।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के धान खरीदी केंद्र कोनपारा में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान 6 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक की गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह मामला छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक), जशपुर के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने खरीदी केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी सहित कुल 6 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


▶ फड़ प्रभारी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

पुलिस ने इस मामले में धान खरीदी उपकेंद्र के फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव (39 वर्ष), निवासी ग्राम झारमुंडा, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मामले के अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा


▶ जांच के दायरे में कई बिंदु

पुलिस जांच में धान खरीदी से जुड़ी

  • स्टॉक में हेराफेरी
  • रिकॉर्ड में अनियमितता
  • भुगतान और परिवहन से जुड़े दस्तावेज
    जैसे कई अहम बिंदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी मामले को गंभीरता से लिया गया है।

News Highlights

  • जशपुर के कोनपारा धान खरीदी केंद्र में 6.55 करोड़ की अनियमितता
  • अपेक्स बैंक की रिपोर्ट पर पुलिस कार्रवाई
  • 6 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
  • फड़ प्रभारी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार
  • खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 का मामला