January 16, 2026

KKR ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से किया बाहर, IPL 2026 में नहीं खेल पाएंगे

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से भारत में उन्हें लेकर चल रहा विवाद 4 जनवरी 2026 को उस वक्त काफी हद तक शांत हुआ, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया।

इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि मुस्तफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में खेलते नजर नहीं आएंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दखल के बाद तीन बार की चैंपियन केकेआर ने यह कदम उठाया।

टीम से रिलीज किए जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का दर्द भी सामने आ गया। इस पूरे विवाद पर उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और सिर्फ एक लाइन में अपनी भावनाएं जाहिर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

हालांकि रहमान ने विस्तृत बयान नहीं दिया, लेकिन उनके शब्दों से यह साफ झलकता है कि यह फैसला उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन रहा।