कोरबा। जिले की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की खदान में हैवी ब्लास्टिंग के दौरान उछले पत्थर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह हादसा हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुवाभोंडी के पास स्थित SECL दीपका खदान में हुआ। मृतक की पहचान रेकी गांव निवासी 60 वर्षीय लखन लाल पटेल के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्लास्टिंग के बाद पत्थर काफी दूर तक उछले, इसी दौरान एक बड़ा पत्थर लखन लाल पटेल के ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि हैवी ब्लास्टिंग को लेकर पहले ही SECL प्रबंधन को चेतावनी दी गई थी। 5 तारीख को इसी मुद्दे पर SECL के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने पर सहमति बनी थी। इसके बावजूद दो दिन बाद हुई इस घटना ने ग्रामीणों के गुस्से को और भड़का दिया है।
सरपंच लोकेश्वर कंवर ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से ब्लास्टिंग से परेशान हैं। पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के गांवों में बोर और कुएं सूख रहे हैं, घरों में दरारें पड़ रही हैं और कई मकानों के छज्जे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन समस्याओं की जानकारी पहले ही SECL अधिकारियों को दी जा चुकी थी।

प्रशासन मौके पर, ग्रामीणों को समझाने का प्रयास
घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार और कुसमुंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम पाली भी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच ग्रामीण और मृतक के परिजन शव को वाहन में रखकर प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं।

मुआवजा और नौकरी की मांग
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की मांग है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को SECL में नौकरी प्रदान की जाए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और CISएफ के जवानों की तैनाती की गई है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।





