घर में फन फैलाए बैठा 5 फीट लंबा कोबरा, मचा हड़कंप… विधायक प्रतिनिधि पर पुलिस चौकी में मारपीट का आरोप… 30 आश्रम छात्रावासों में शुरू होंगी स्मार्ट क्लास
कोरबा। शहर से करीब 26 किलोमीटर दूर कनकेश्वर धाम कनकी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति के घर के भीतर 5 फीट लंबा कोबरा निकल आया। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब परिवार के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान घर के अंदर कुछ रेंगने का आभास हुआ।
जब परिजनों ने ध्यान दिया तो उनके होश उड़ गए। घर के भीतर दो कुर्सियों के बीच कोबरा फन फैलाकर बैठा हुआ था। डर के मारे सभी सदस्य घर से बाहर निकल आए और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।
इसके बाद बसंत रजवाड़े ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम नोवा नेचर के जितेंद्र सारथी को घटना की जानकारी दी। जितेंद्र सारथी अपनी टीम के सदस्य सिद्धांत जैन के साथ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक दो कुर्सियों के बीच बैठे कोबरा का सफल रेस्क्यू किया। बाद में सांप को सुरक्षित रूप से जंगल के प्राकृतिक रहवास क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
वहीं दूसरी ओर, क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि पर पुलिस चौकी में मारपीट का आरोप लगा है। मामले की जांच जारी है।
इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी पहल करते हुए कोरबा–रायगढ़ क्षेत्र के 30 आश्रम छात्रावासों में स्मार्ट क्लास संचालित किए जाने की योजना बनाई गई है, जिससे आदिवासी छात्रों को डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा।




