Korba Raigarh News Today: कोरबा और रायगढ़ जिले में शुक्रवार को राजनीति, अपराध, सड़क हादसों और प्रशासन से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आईं। जहां महिला कांग्रेस उन्नाव गैंगरेप मामले को लेकर भाजपा का पुतला दहन करेगी, वहीं मलगांव मुआवजा प्रकरण में CBI की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। इसके अलावा पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। रायगढ़ में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई।
🚩 महिला कांग्रेस करेगी भाजपा का पुतला दहन
कोरबा में महिला कांग्रेस द्वारा 9 जनवरी को शाम 4 बजे ओपन थियेटर, घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन और भाजपा का पुतला दहन किया जाएगा।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने बताया कि यह प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के निर्देश पर किया जा रहा है।
महामंत्री माधुरी ध्रुव ने कहा कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता द्वारा जांच में गड़बड़ी के आरोप लगाए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जाएगा।
🕵️♂️ मलगांव मुआवजा प्रकरण में CBI की दबिश
कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में मलगांव मुआवजा प्रकरण को लेकर एक बार फिर CBI की दबिश से हड़कंप मच गया है।
- मामला SECL क्षेत्र से जुड़ा
- फर्जी मुआवजा बनाकर राशि निकालने की शिकायत
- करीब एक साल से जांच के दायरे में प्रकरण
CBI की कार्रवाई के बाद कोयलांचल क्षेत्र में फर्जी मुआवजा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
🏠 सूने मकान व स्कूल में चोरी, लाखों का माल पार
कोरबा जिले में चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं।
🔹 करतला थाना क्षेत्र
- ग्राम बताती में सूने मकान का ताला टूटा
- सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों की चोरी
🔹 कटघोरा थाना क्षेत्र
- रजकम्मा स्थित स्कूल में चोरी
- 42 इंच एलईडी टीवी, 4 CCTV कैमरे, साइकिल व खेल सामग्री चोरी
- कुल कीमत लगभग 47 हजार रुपये
पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
⚖️ पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास
कोरबा जिले में पत्नी की हत्या के मामले में न्यायालय ने कड़ा फैसला सुनाया है।
- आरोपी: गोमा केरकेट्टा (32 वर्ष)
- दूसरी पत्नी सीमा पटेल की कुल्हाड़ी से हत्या
- घटना: 27 फरवरी 2025
तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे की अदालत ने दोष सिद्ध होने पर आरोपी को आजीवन कारावास और 100 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने पैरवी की।
🚨 ओवरटेक के दौरान ट्रेलर के नीचे आए दो बाइक सवार, मौके पर मौत
रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरवानी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
- बाइक सवार दो युवक ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे थे
- संतुलन बिगड़ने से सीधे ट्रेलर के नीचे आए
- मौके पर ही दोनों की मौत
मृतकों की पहचान:
- प्रिंस कुमार सिंह (18) – औरंगाबाद, बिहार
- मुन्ना कुमार – औरंगाबाद, बिहार
पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर शवों को जिला अस्पताल भेज दिया है।
🚑 बाइक से गिरा युवक, ट्रक की चपेट में आने से मौत
रायगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हुआ।
- मृतक: अखिलेश सिंह
- बाइक से गिरने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आया
- मौके पर ही मौत
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।





