🐗 कुएं में गिरे जंगली सूअर का रेस्क्यू
कोरबा के करतला क्षेत्र के ग्राम चिकनीपाली में मादा सूअर अपने 5 बच्चों सहित कुएं में गिर गई थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से सभी 6 सूअरों को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया।
👩🦰 तेलंगाना से लापता नाबालिग व महिला बरामद
कोरबा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तेलंगाना से एक महिला और नाबालिग को खोज निकाला। उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
💊 अधेड़ ने खा ली 15 गोलियां
कोरबा के पंप हाउस निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने गलती से एक साथ 15 हार्ट की दवाइयां खा लीं। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति स्थिर बताई गई है।
🧺 झोराघाट में वनभोज
पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा द्वारा 18 जनवरी को झोराघाट में सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
🚆 रेलवे से साढ़े 3 लाख की चोरी
रायगढ़ के धरमजयगढ़ रेलवे लाइन और प्रेमनगर स्टेशन से करीब 3.5 लाख रुपये का वायर, कंप्यूटर, बैटरी व अन्य सामान चोरी हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
🌾 जब्त धान बेचने पर FIR
धरमजयगढ़ में ओम ट्रेडर्स से जब्त किए गए 60 बोरी धान में से 40 बोरी बेचने पर दुकानदार राजू राठिया पर FIR दर्ज की गई है।




