January 16, 2026

Korba–Raigarh News Update: हसदेव नदी पर 250 करोड़ का नया बैराज, प्रदूषण पर युवा कांग्रेस का विरोध, आबकारी एक्ट में 44 प्रकरण

कोरबा।
कोरबा और रायगढ़ क्षेत्र में आज विकास, कानून-व्यवस्था और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं। हसदेव नदी पर एक और बैराज बनाने की तैयारी की जा रही है, वहीं प्रदूषण के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस ने अनोखा विरोध दर्ज कराया है। पढ़िए क्षेत्र की प्रमुख खबरें—


▶ हसदेव नदी पर एक और बैराज की तैयारी

कोरबा–चांपा मार्ग पर ग्राम मड़वारानी के पास हसदेव नदी पर नया बैराज बनाने की योजना तैयार की गई है।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

परियोजना के तहत सोलर सिस्टम से संचालित लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से करीब 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होने की उम्मीद है।


▶ हत्या व आत्महत्या के मामले में दोषी को 5 साल की सजा

न्यायालय ने हत्या व आत्महत्या के एक मामले में दोषी पाए गए आरोपी को 5 साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए यह फैसला दिया।


▶ आबकारी एक्ट के तहत एक दिन में 44 प्रकरण दर्ज

जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए आबकारी विभाग ने एक ही दिन में 44 प्रकरण दर्ज किए हैं। अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही गई है।


▶ बढ़ते प्रदूषण को लेकर युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध

बढ़ते प्रदूषण को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिखकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।


Korba–Raigarh News Highlights

  • हसदेव नदी पर 250 करोड़ का बैराज प्रस्ताव
  • 5 हजार हेक्टेयर में मिलेगी सिंचाई सुविधा
  • अदालत का अहम फैसला
  • अवैध शराब पर सख्ती
  • प्रदूषण को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

कोरबा–रायगढ़ समेत छत्तीसगढ़ की हर ताज़ा खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहें।