January 16, 2026

Korba–Raigarh News Update: दर्जनभर गांवों में अंधेरा, नाबालिग मामले में पुलिस पर आरोप, मारपीट केस में 24 जेल, दो घरों से 2 लाख से ज्यादा की चोरी

कोरबा–रायगढ़ | CG District News Today

कोरबा और रायगढ़ जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। कोरबा के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी रात ठप रही, नाबालिग के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं रायगढ़ में मारपीट मामले में 24 लोगों को जेल भेजा गया है। इसके अलावा चोरी की दो घटनाओं में 2 लाख से ज्यादा नकद और जेवरात पार हो गए।


कोरबा: कनकी फीडर की खराबी से एक दर्जन गांवों में पूरी रात अंधेरा

कोरबा जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। कनकी फीडर में तकनीकी खामी आने से करीब एक दर्जन गांवों में पूरी रात अंधेरा छाया रहा।
प्रभावित गांवों में—

  • कनकी
  • खैरभवना
  • तरदा
  • बाता बिरदा सहित अन्य गांव शामिल हैं

ग्रामीणों ने देर रात अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन समय पर सुधार नहीं हो पाया। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बिजली बहाल की गई, इसके बाद भी दिनभर ट्रिपिंग और आंख-मिचौली जारी रही।


ठंड में चल रहा मेंटेनेंस कार्य

विद्युत वितरण विभाग गर्मी के मौसम से पहले तैयारियों में जुटा है।

  • मंगलवार को टीपी नगर फीडर की बिजली सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रही
  • तुलसी नगर जोन के सब-स्टेशन में मेंटेनेंस और
  • लाइन से सटे पेड़-पौधों की ट्री कटिंग की गई

विभाग का कहना है कि गर्मी में परेशानी न हो, इसलिए अभी मरम्मत कार्य किया जा रहा है।


नाबालिग के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, SP से शिकायत

कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली और धमकी का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों के मुताबिक—

  • 26 नवंबर को नाबालिग बाजार जाने के नाम पर निकली और लापता हो गई
  • शिकायत दर्ज कराने पर आरोपी को FIR में अज्ञात बताया गया
  • नाबालिग ने लौटकर बताया कि पुलिस ने 10 हजार रुपए और बकरा मांगने की बात कही

इसके बाद छात्रा फिर से लापता हो गई। पीड़ित परिवार ने SP कार्यालय में लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।


कोरबा: डायलिसिस यूनिट से 574 मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज

जिला चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) कोरबा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत बड़ी राहत मिली है।

  • 9 अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें
  • अब तक 36,520 सत्रों में 574 मरीजों को निःशुल्क इलाज

CMHO डॉ. एस.एन. केशरी के अनुसार इससे गरीब और किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अपने ही जिले में इलाज की सुविधा मिल रही है।


रायगढ़: मारपीट मामले में 24 आरोपी जेल भेजे गए

रायगढ़ के किरोड़ीमलनगर में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

  • 4 जनवरी की घटना
  • काम करने के दबाव को लेकर विवाद
  • गाली-गलौच और गंभीर मारपीट

थाना कोतरारोड़ में BNS की धारा 109 (1), 3, 5 के तहत केस दर्ज कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया


रायगढ़: चोरों का आतंक, एक ही दिन दो घरों से 2 लाख से ज्यादा की चोरी

रायगढ़ में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने—

  • 2 लाख 10 हजार रुपए नकद
  • सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए

पहली घटना – जूटमिल थाना क्षेत्र

  • 80 हजार नकद
  • 1.20 लाख के जेवर

दूसरी घटना – कोतवाली थाना क्षेत्र

  • 90 हजार रुपए के जेवर

दोनों परिवार त्योहार मनाने बाहर गए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।