January 16, 2026

Korba–Raigarh News Update:कोरबा में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, 98 परीक्षा केंद्रों में 22,287 छात्र देंगे परीक्षा

कोरबा। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनज़र शिक्षा विभाग ने जिले में कुल 98 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 22,287 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रवेश पत्रों का वितरण शीघ्र किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सितंबर से परीक्षा फार्म भरवाए गए थे। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 12,771 और हायर सेकेंडरी के लिए 9,516 छात्रों ने पंजीयन कराया है। नकल रोकने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में उड़नदस्ता दल गठित किया जाएगा। जिले के 5 ब्लॉकों के अलावा जिला मुख्यालय स्तर पर भी एक विशेष उड़नदस्ता तैनात रहेगा। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में बनाए गए हैं।


ठेका श्रमिक की मौत, एक साल बाद सुपरवाइजर पर अपराध दर्ज

कोरबा। साईलो गेवरा में कार्य के दौरान ठेका श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने एक साल बाद ठेका कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

दीपका थाना क्षेत्र निवासी विरेंद्र मरार की 15 अक्टूबर 2024 को वेल्डिंग कार्य के दौरान ऊपर से लोहे की प्लेट गिरने से गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि बिना सुरक्षा इंतजाम के काम कराया जा रहा था। पुलिस ने पेटी ठेकेदार के सुपरवाइजर कार्तिकराम सूर्यवंशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है।


आज लगेगा आधार शिविर, नए कार्ड और अपडेट की सुविधा

कोरबा। नगर निगम वार्ड क्रमांक 26 मानस नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में डाक विभाग द्वारा आधार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

शिविर में नया आधार कार्ड बनवाने, नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि सुधार और 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का निःशुल्क बायोमैट्रिक अपडेट किया जाएगा।


15 जनवरी को रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप

कोरबा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 15 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में जिफ्सा, आईसेक्ट, प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस और फिजिक्स वाला द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता 10वीं, आईटीआई, स्नातक से बीएससी तक रखी गई है। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष और वेतन 10 हजार से 30 हजार रुपये तक होगा। इच्छुक आवेदकों के लिए रोजगार पंजीयन एवं ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है।


रायगढ़ वन मंडल में 5 साल में हाथी हमले से 11 मौतें

रायगढ़। जिले में हाथियों की संख्या अधिक होने के बावजूद मानव हानि की घटनाएं अपेक्षाकृत कम हैं। रायगढ़ वन मंडल में पिछले पांच वर्षों में हाथियों के हमले से 11 लोगों की मौत हुई है। इस वर्ष अब तक केवल दो मौतें दर्ज की गई हैं।

वन विभाग के अनुसार जिले में लगभग 150 हाथी सक्रिय हैं, जो धरमजयगढ़ और रायगढ़ वन मंडलों में विचरण कर रहे हैं।


हाथी हमले से मौत के दो मामले अब भी लंबित

रायगढ़। हाथी हमले से मौत के दो मामलों में सहायता राशि का प्रकरण उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित है। इनमें 2022 और 2024 में हुई मौतें शामिल हैं। वन विभाग ने आवश्यक दस्तावेज जल्द प्रस्तुत करने की अपील की है।


आबकारी विभाग की कार्रवाई, 8 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

रायगढ़। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम घुघवा (थाना पुसौर) से 8 लीटर महुआ शराब जब्त की है। आरोपी कार्तिक कुंवर चौहान (50) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत 1600 रुपये बताई गई है। विभाग ने जिले में अभियान जारी रखने की बात कही है।