🚨 जहर सेवन मामला: जांच में सामने आए फर्जी दावे
कोरबा | हरदीबाजार तहसील
टोकन नहीं कटने और रकबा सुधार के नाम पर जहर सेवन करने वाले किसानों के मामलों की प्रशासनिक जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
मामला 1 – ग्राम पुटा
- किसान समार सिंह गोंड़ ने टोकन नहीं कटने पर जहर सेवन किया
- जांच में सामने आया कि:
- जिस खसरा नंबर पर टोकन मांगा गया, वहां कोई फसल नहीं बोई गई थी
- संबंधित जमीन पहले ही जांजगीर-चांपा निवासी व्यक्ति को बेची जा चुकी थी
मामला 2 – ग्राम डगनिया झांझ
- किसान ने तहसील कार्यालय में ही जहर सेवन किया
- जांच में पाया गया कि:
- तहसीलदार व बाबू द्वारा रिकॉर्ड अपडेट प्रक्रिया की जानकारी दी जा चुकी थी
- किसान को बताया गया था कि 1–2 दिन में सुधार हो जाएगा
➡️ प्रशासन के अनुसार, SECL भू-अर्जन क्षेत्र में भूमि खरीदी-बिक्री के चलते ऐसे मामलों की गहन जांच की जा रही है।
🚧 रेलवे लाइन विस्तार का विरोध, वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा | दीपका नगर पालिका – वार्ड 7 कृष्ण नगर
रेलवे लाइन विस्तार से प्रभावित लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ये मांगें रखीं—
- मुख्य सड़क बाधित होने से पहले वैकल्पिक पक्की सड़क
- पश्चिम दिशा में सड़क व नाली निर्माण
- रेलवे लाइन की जद में आ रहे हनुमान मंदिर का ससम्मान पुनर्स्थापन
- वार्ड की आंतरिक सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने की व्यवस्था
⚠️ चेतावनी दी गई कि मांगें पूरी नहीं होने पर कार्य का विरोध किया जाएगा।
प्रतिलिपि SDO, तहसीलदार, नगर पालिका व रेलवे प्रबंधन को भेजी गई।
🐘 धान खरीदी केंद्र बना हाथियों का अड्डा, स्कूल का गेट टूटा
रायगढ़ | बंगुरसियां
- सरकारी स्कूल परिसर में बना धान खरीदी केंद्र
- हर रात हाथियों का आगमन
- मंगलवार रात एक हाथी ने स्कूल का गेट तोड़ा
- स्कूल में बाउंड्रीवॉल नहीं, बच्चों की सुरक्षा पर खतरा
- गांव में हाथी प्रभावित क्षेत्र, फिर भी संरक्षण इंतजाम नदारद
🚫 26 जनवरी को रायगढ़ जिले में रहेगा शुष्क दिवस
रायगढ़
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया—
- जिले की सभी:
- देशी–विदेशी शराब दुकानें
- होटल-बार
- अहाते
- भंडारण केंद्र
पूरी तरह बंद रहेंगे
❗ शराब का क्रय-विक्रय, वितरण पूर्णतः प्रतिबंधित
❗ उल्लंघन पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई





