
कोरबा। नगर विधायक एवं वाणिज्य, उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्री देवांगन ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक है। तिल-गुड़ की मिठास और सूर्य की नव ऊर्जा सभी के जीवन को प्रकाशमय बनाए। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि हम सभी मिलकर प्रदेश और देश की उन्नति में योगदान दें और एकजुट होकर विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लें।





